दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर में मुठभेड़ के बाद 2 आतंकवादी ढेर - श्रीनगर आतंकी एनकाउंटर न्यूज

मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के बेमिना में देर रात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए. एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

श्रीनगर में मुठभेड़ के बाद 2 आतंकवादी ढेर
श्रीनगर में मुठभेड़ के बाद 2 आतंकवादी ढेर

By

Published : Jun 14, 2022, 7:20 AM IST

Updated : Jun 14, 2022, 10:02 AM IST

श्रीनगर :मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के बेमिना में देर रात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए. एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर क्षेत्र के महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया कि श्रीनगर के बेमिना इलाके में एक त्वरित मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. एक पुलिसकर्मी को भी मामूली चोट आई.

पढ़ें: Srinagar Encounter: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

सुरक्षा बलों को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में कई आतंकवाद विरोधी अभियान चलाए गए हैं जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया किया गया है. अधिकांश ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर किए गए हैं.

Last Updated : Jun 14, 2022, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details