दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : पिछले 30 घंटे में सात आतंकी ढेर, सेना ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर में पिछले 30 घंटों में हुई मुठभेड़ों में सात आतंकवादियों को मार गिराया गया है और पांच जवान शहीद हुए हैं. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. पढ़ें पूरी खबर...

नवलनस

By

Published : Oct 12, 2021, 7:45 PM IST

शोपियां :पिछले 30 घंटों में जम्मू-कश्मीर में सात आतंकवादी को ढेर किया गया है. इस दौरान पांच जवान शहीद भी हुए. राजौरी में शहीद हुए नायब सूबेदार जसविंदर सिंह, एनके मनदीप सिंह, सिपाही गज्जन सिंह, सिपाही सराज सिंह और सिपाही वैशाख एच को श्रद्धांजलि दी गई.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं और अभियान अभी भी जारी है. मुठभेड़ समाप्त होने के बाद मारे गए आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जाएगा.

पढ़ें :-पुंछ में शहीद हुए जवानों में किसी का 39 दिन का बेटा तो किसी की चार महीने पहले हुई थी शादी

अनंतनाग और बांदीपोरा से दो आतंकवादियों को अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराया गया था. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवाद निरोधी अभियान के दौरान सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details