दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर में उग्रवादियों ने चर्च में की फायरिंग, महिलाओं समेत 9 की मौत, 15 से अधिक घायल, मंत्री के घर में लगाई आग

मणिपुर में हिंसा की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं. ताजा हिंसा में एक चर्च में कम से कम नौ लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि कुकी उग्रवादियों ने एक चर्च पर हमला करके महिलाओं समेत नौ लोगों की जान ले ली. वहीं देर शाम उपद्रवियों ने पश्चिमी इम्फाल के लाम्फेल में स्थित मणिपुर के मंत्री नेमचा किपगेन के घर में आग लगा दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 14, 2023, 10:19 AM IST

Updated : Jun 14, 2023, 10:43 PM IST

इंफाल : ताजा हिंसा में मणिपुर के एक चर्च में उग्रवादियों ने फायरिंग की. बदमाशों की फायरिंग में महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत होने की प्राथमिक सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि हमले में 15 लोग घायल हो गए. यह गोलीबारी पूर्वी इंफाल के खमेनलोक स्थित एक चर्च में मंगलवार रात को हुई. हमले के दौरान चर्च में 25 से ज्यादा लोग थे. घायलों को फिलहाल इंफाल के राज मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में कुकी उग्रवादियों के शामिल होने का संदेह जताया जा रहा है. ईटीवी भारत से मणिपुर सरकार आईपीआरओ के निदेशक हिसनाम बालाकृष्णन ने इस हमले की पुष्टि की है. वहीं देर शाम उपद्रवियों ने पश्चिमी इम्फाल के लाम्फेल में स्थित मणिपुर के मंत्री नेमचा किपगेन के घर में आग लगा दी.

शिवकांत सिंह, एसपी इंफाल पूर्व ने मीडिया को बताया कि इंफाल के खमेनलोक इलाके में आज सुबह ताजा हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार असम राइफल्स घटना स्थल पर पहुंच गई है. अब स्थिति नियंत्रण में है. उल्लेखनीय है कि असम राइफल को वापस लेने की मांग को लेकर मणिपुर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, हिंसा से नाराज स्थानीय लोगों ने मंगलवार को फुंदरेई में 37 असम राइफल्स बटालियन पर हमला कर दिया था. गांव वालों का आरोप है कि असम राइफल्स इलाके में भय पैदा कर रहे हैं.

इससे पहले, सोमवार को संदिग्ध कुकी उग्रवादियों और ग्राम स्वयंसेवकों के बीच गोलीबारी हुई थी. यह गोलीबारी पूर्वी इंफाल जिले के सगोलमंग थाना क्षेत्र के नांगसुम गांव में हुई थी. जिसमें गोली लगने से नौ लोग घायल हुए थे. इनमें से एक की मौत इलाज के दौरान हो गई थी. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने नोंगसुम गांव की ओर सोमवार सुबह करीब 10 बजे गोलीबारी की थी.

सोमवार को ही मणिपुर की राज्यपाल अनुसुआ विके ने सोमवार को सुरचंदपुर और बिष्णुपुर जिलों में कई राहत शिविरों का दौरा किया था. राज्यपाल ने प्रभावित लोगों के साथ बातचीत करते हुए विस्थापितों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

बता दें कि पांच दिन पहले भी एक कुकी गांव में हमले में एक बुजुर्ग महिला समेत तीन की मौत हो गई थी. बिते शुक्रवार को तड़के मणिपुर के कांगपोकपी जिले के कुकी गांव में यह हमला हुआ था. हमले में अज्ञात उग्रवादियों ने तीन लोगों की हत्या कर दी थी. मरने वालों में 67 वर्षीय महिला भी शामिल हो गई थी. बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मणिपुर सरकार द्वारा अधिसूचित जातीय हिंसा के छह मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है.

ये भी पढ़ें

एक उप महानिरीक्षक के नेतृत्व वाली एसआईटी में दस अधिकारी शामिल हैं. सीबीआई ने बीते शुक्रवार को जांच अपने हाथ में ली. एक ग्रामीण और इंडीजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) ने दावा किया कि 'सेना और पुलिस की वर्दी में भेष बदलकर मेइती उग्रवादियों' ने कांगकपोकपी और इंफाल पश्चिम के जंक्शन पर स्थित खोकेन गांव पर हमला किया. पुलिस के पास हमलावरों का कोई सुराग नहीं था.

Last Updated : Jun 14, 2023, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details