इंफाल : ताजा हिंसा में मणिपुर के एक चर्च में उग्रवादियों ने फायरिंग की. बदमाशों की फायरिंग में महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत होने की प्राथमिक सूचना मिल रही है. बताया जा रहा है कि हमले में 15 लोग घायल हो गए. यह गोलीबारी पूर्वी इंफाल के खमेनलोक स्थित एक चर्च में मंगलवार रात को हुई. हमले के दौरान चर्च में 25 से ज्यादा लोग थे. घायलों को फिलहाल इंफाल के राज मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में कुकी उग्रवादियों के शामिल होने का संदेह जताया जा रहा है. ईटीवी भारत से मणिपुर सरकार आईपीआरओ के निदेशक हिसनाम बालाकृष्णन ने इस हमले की पुष्टि की है. वहीं देर शाम उपद्रवियों ने पश्चिमी इम्फाल के लाम्फेल में स्थित मणिपुर के मंत्री नेमचा किपगेन के घर में आग लगा दी.
शिवकांत सिंह, एसपी इंफाल पूर्व ने मीडिया को बताया कि इंफाल के खमेनलोक इलाके में आज सुबह ताजा हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार असम राइफल्स घटना स्थल पर पहुंच गई है. अब स्थिति नियंत्रण में है. उल्लेखनीय है कि असम राइफल को वापस लेने की मांग को लेकर मणिपुर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, हिंसा से नाराज स्थानीय लोगों ने मंगलवार को फुंदरेई में 37 असम राइफल्स बटालियन पर हमला कर दिया था. गांव वालों का आरोप है कि असम राइफल्स इलाके में भय पैदा कर रहे हैं.
इससे पहले, सोमवार को संदिग्ध कुकी उग्रवादियों और ग्राम स्वयंसेवकों के बीच गोलीबारी हुई थी. यह गोलीबारी पूर्वी इंफाल जिले के सगोलमंग थाना क्षेत्र के नांगसुम गांव में हुई थी. जिसमें गोली लगने से नौ लोग घायल हुए थे. इनमें से एक की मौत इलाज के दौरान हो गई थी. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने नोंगसुम गांव की ओर सोमवार सुबह करीब 10 बजे गोलीबारी की थी.