श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुंडपुरा रामपुरा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं. इस बीच, पुलिस के अनुसार, आतंकवादी सीमा पार करने में सफल रहे. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा कट गुंडपुरा रामपुरा जिले में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया. इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि आतंकवादी मौके से भागने में सफल रहे.
आपको बता दें कि बहुत दिनों के बाद जम्मू कश्मीर में फिर से आतंकियों ने सिर उठाना शुरू कर दिया है. हालांकि, सुरक्षा बलों के हाथों वे मारे जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में जनवरी से अभी तक सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 26 विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया है. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने एक दिन पहले बताया, ‘‘इस साल अभी तक 26 विदेशी आतंकवादी मारे गए हैं.’’