श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बैरीपुरा इलाके में सीआरपीएफ के कैंप पर ग्रेनेट फेंके जाने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को संदिग्ध आतंकियों ने यह हमला किया. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध आतंकियों ने बरवा पुरा चौक, नावा कदल में सीआरपीएफ के कैंप पर हैंड ग्रेनेड फेंका, जो कुछ दूरी पर तेज धमाके के साथ फट गया.