बारामूला: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके से मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक सहयोगी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान के दौरान सोपोर से इस आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. जानकारी सामने आ रही है कि गिरफ्तार आतंकी सहयोगी के खिलाफ जम्मू कश्मीर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने गिरफ्तार सहायक के कब्जे से एक पिस्टल, एक पिस्टल मैगजीन, एक ग्रेनेड व पिस्टल की गोलियां बरामद की हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सुरक्षाबलों ने बारामूला के कंजर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा (TRF) से जुड़े दो आतंकी साथियों को गिरफ्तार करने का दावा किया था. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर बारामूला पुलिस और सीआरपीएफ की 176 बटालियन की संयुक्त टीम ने कंजर के मुंचखड़ गांव को घेर कर तलाशी अभियान चलाया.