रामबन : जम्मू कश्मीर के रामबन जिला स्थित एक वनक्षेत्र में रविवार को सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. इस दौरान वहां से कुछ हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किये गए हैं. यह जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गूल उपमंडल के संगलदान के तेथरका वनक्षेत्र में पुलिस और सेना के एक संयुक्त अभियान के दौरान आतंकी ठिकाने का पता चला.
रामबन के गूल में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ - jk police
जम्मू कश्मीर के रामबन जिला स्थित एक वनक्षेत्र में रविवार को सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. इस दौरान वहां से कुछ हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किये गए हैं.
रामबन
उन्होंने कहा कि एक अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर, मैगजीन के साथ चीन निर्मित एक पिस्तौल और 36 कारतूस, एक चाकू, एके-47 राइफल की चार मैगजीन एवं 198 कारतूस, नौ एमएम पिस्तौल के 69 कारतूस, एक दूरबीन, एक कैमरा और एक वायरलेस सेट जब्त किया गया.
Last Updated : Sep 18, 2022, 9:32 PM IST