श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर में बुधवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी बांदीपोरा के नादिहाल इलाके से हुई थी. आतंकवादी के गिरफ्त में आने के बाद सुरक्षा बलों ने उसके ठिकाने को एक धमाका करके तबाह कर दिया और इसका एक वीडियो फुटेज जारी किया गया है. यह ऑपरेशन जम्मू और पुलिस के साथ साझा अभियान के तहत चलाया गया है. सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है.
पुलिस ने कहा है कि यह कार्रवाई एक खास सूचना के आधार पर की गई. इस कार्रवाई में बांदीपोरा के पपचन में लश्कर-ए-तैयबा का एक हाइब्रिड आतंकी हत्थे चढ़ा. इस ऑपरेशन में बांदीपोरा पुलिस, 14 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की तीसरी बटालियन शामिल थी. पकड़े गए आतंकवादी की पहचान मेहबूब उल इनाम उर्फ फरहान के रूप में की गई है, जो कि बांदीपोरा के नादिहाल के रहने वाले इनाम उल हक शाह का बेटा बताया जा रहा है. आरोपी ने अपनी स्कूटी के अंदर एक चाइनीज ग्रेनेड भी छिपा कर रखा था.