श्रीनगर : कश्मीर घाटी में बुधवार को कुछ ही मिनट के अंतराल पर हुईं दो अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि एक पुलिसकर्मी हमले में शहीद हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
एक ओर, श्रीनगर के नवाकदल में आतंकवादियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में हुए हमले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक घायल हो गये. इलाज के दौरान एएसआई की मौत हो गई.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'श्रीनगर के नवाकदल इलाके में शाम करीब 5 बजकर 55 मिनट पर आतंकवादियों ने रऊफ अहमद नामक व्यक्ति को उसके घर के निकट गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे यहां एसएमएचएस अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
आतंकी हमलों में एक आम नागरिक की मौत अधिकारी ने कहा कि इस घटना के कुछ देर बाद हुई घटना में आतंकवादियों ने पुलिस एएसआई मोहम्मद अशरफ को बिजबेहरा अस्पताल के बाहर गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गए. एएसआई को उसी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें श्रीनगर में एक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि इलाकों को घेर लिया गया है और हमलावरों की तलाश जारी है.
पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस बस पर आतंकी गोलीबारी, 3 पुलिसकर्मी शहीद, 11 घायल