श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के जमालटा इलाके में पुलिस टीम पर आंतकी हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल पुलिसकर्मी की पहचान मोहम्मद मकबूल के रूप में हुई है.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर पुलिस की एक टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद नवाकदल के जमालटा इलाके में छापेमारी की. उन्होंने बताया कि जैसे ही टीम उस इलाके में पहुंची, आतंकवादियों ने पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.
प्रवक्ता के मुताबिक, घायल पुलिसकर्मी को तुरंत एक अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा और इलाके में शाम के समय भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस दल ने काफी संयम बरता.