श्रीनगर :सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया और उसके पास से हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किया.
थल सेना के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों के इस सहयोगी को दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के हट्टीपुरा इलाके में सुरक्षा बलों के एक तलाश अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से एक चीनी पिस्तौल, एक चीनी हथगोला, दो एके मैग्जीन और एक जर्मन कंपास बरामद किया गया.
पढ़ें - पुलवामा में आतंकी हमला : सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, 8 नागरिक घायल
इससे पहले शनिवार को पुलवामा जिले के त्राल बस स्टैंड पर आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. हालांकि यह निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर फट गया. इस हमले में 8 आम नागरिक घायल बताए जा रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. उनकी हालत स्थिर बताई गई है.