दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आतंकी संगठन लश्कर का मददगार गिरफ्तार, हथियार बरामद

सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर के एक मददगार को पकड़ने में सफलता हासिल की है (Terrorist Associate of LeT outfit arrested ) . उसके पास से पिस्टल और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

Terrorist Associate of LeT outfit arrested
आतंकी संगठन लश्कर का मददगार गिरफ्तार

By

Published : May 9, 2022, 7:39 AM IST

श्रीनगर :सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों के एक कट्टर और सक्रिय सहयोगी को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि फ्रास्टर क्रीरी इलाके में आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया.

पुलिस के अनुसार इसी दौरान एक व्यक्ति को फ्रास्टर क्षेत्र में बगीचों में संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा गया. सुरक्षा बलों ने उसे टोका तो वह बगीचों की ओर भागने लगा. उसे दबोचा गया, तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल, 9 कारतूस और कुछ गोला बारूद बरामद किया गया है. अधिकारी ने बताया कि उसकी पहचान एजाज अहमद मीर निवासी तिलगाम पाईन के रूप में हुई है. उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

हाल ही में गैर स्थानीय मजदूरों की हत्याओं और कई स्थानों पर ग्रेनेड हमलों की जांच की जा रही है. विभिन्न स्थानों से संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. निरंतर पूछताछ से इन जघन्य अपराधों के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी संगठन की भूमिका का पता चला है. पूछताछ में पता चला कि आतंकवादी संगठन इस तरह के जघन्य अपराध की योजना बना रहे हैं. पकड़े गए आतंकवादी सहयोगी से आगे की पूछताछ से और इनपुट मिलने की संभावना है.

पढ़ें- J-K : कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details