दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोपोर में तीन उग्रवादी सहयोगी गिरफ्तार, जांच शुरू

नाका चेकिंग के दौरान यह देखा गया था कि गांव से तीन व्यक्ति आ रहे थे. जो संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे थे. जब उन्हें रुकने को कहा गया तो उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की. लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें पकड़ लिया.

Arresting of three Over Ground Workers
सोपोर में तीन उग्रवादी सहयोगी गिरफ्तार

By

Published : Jan 15, 2022, 12:30 PM IST

सोपोर (जम्मू-कश्मीर):जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को दावा किया कि उसने लश्कर-ए-तैयबा के तीन ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं. 11 जनवरी को दोपहर बाद लगभग 2 बजे, सोपोर पुलिस और सीआरपीएफ ने चिनार क्रॉसिंग दारपोरा में एक संयुक्त नाका स्थापित किया था. नाका चेकिंग के दौरान यह देखा गया था कि गांव से तीन व्यक्ति आ रहे थे. जो संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे थे. जब उन्हें रुकने को कहा गया तो उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की. लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें पकड़ लिया.

पढ़ें:11:40 पर होना था गाजीपुर मंडी में धमाका, बैग में मिला था तीन किलो विस्फोटक

आधिकारिक बयान में कहा गया कि तलाशी लेने पर उनके पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन, तेरह राउंड गोलियां और एक हथगोला बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, उन्होंने अपनी पहचान अराफात मजीद डार, हरवान सोपोर, तौसीफ अहमद डार, तलियान मोहल्ला आरामपोरा सोपोर और मोमिन नजीर खान के रूप में बतायी है. पुलिस ने कहा कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत बोमई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details