श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने आज सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का दौरा किया. दौरे के दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि उत्तरी कश्मीर में उग्रवाद का ग्राफ काफी गिर गया है. कुपवाड़ा के सीमावर्ती जिले में कोई स्थानीय आतंकवादी सक्रिय नहीं है, जबकि बांदीपोरा और सोपोर जिलों में पहले से ही स्थिति में सुधार हुआ है.
पुलिस प्रमुख ने पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इस बैठक में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. पुलिस प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अच्छा काम कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी.
DGP दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में माहौल को शांतिपूर्ण और बेहतर बनाने में पुलिस और सुरक्षा बल अहम भूमिका निभाते हैं.
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात पहले से बेहतर थे, हालांकि कुछ तत्व जम्मू-कश्मीर के हालात और खराब करना चाहते थे. उनके मुताबिक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अपना काम बखूबी कर रही हैं.