पटना:बोचाहां विधानसभा उपचुनाव (Bochahan Assembly by Election in Biahr) में नामांकन के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. भाजपा के खिलाफ वीआईपी ने भी प्रत्याशी दिए तो भाजपा नेताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया और अब भाजपा और वीआईपी के बीच ठन गई है. मुकेश साहनी को भाजपा से दुश्मनी लेना महंगा पड़ा गया है. मुकेश साहनी की पार्टी के तीनों विधायक बागी होकर उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया. हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद तीनों विधायक पहले विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष भाजपा के साथ जाने की औपचारिकता पूरी की और फिर उसके बाद भाजपा दफ्तर में तीनों विधायकों का मिलन समारोह हुआ.
मुकेश साहनी का विधायकों ने छोड़ा साथ: मिलन समारोह के मौके पर दोनों उप मुख्यमंत्री के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मौजूद थे. गौरतलब है कि वीआईपी पार्टी विधायक राजू सिंह, मिश्री लाल यादव और सवारना सिंह ने वीआईपी पार्टी छोड़ दिया है और वो भाजपा में शामिल हो गए है. बाता दें कि बोचाहां विधानसभा उपचुनाव में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी की तरफ से दावेदारी को लेकर भाजपा खेमे में जबरदस्त नाराजगी थी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि- 'तीनों विधायक हमारी ही पार्टी से वीआईपी में गए थे और पार्टी ने ही उन्हें निर्देशित किया था. उनकी घर वापसी हुई है. हम उनका स्वागत करते हैं. मुकेश साहनी पिछले कुछ दिनों से भाजपा विरोधी मुहिम में लगे थे.'