नोएडा : दादरी में राजा मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण सीएम योगी ने किया था. अब उनके नाम की पट्टिका पर काला रंग लगाने से ग्रेटर नोएडा में तनाव व्याप्त हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सोशल मीडिया पर सामने आए कथित दृश्यों के अनुसार आदित्यनाथ के अलावा राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर और दादरी के विधायक तेजपाल नागर के नामों को भी काली स्याही से रंग दिया गया है. दोनों भाजपा नेता हैं.
अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने गुर्जर समुदाय के कुछ सदस्यों द्वारा कथित रूप से किए गए कृत्य की जांच शुरू कर दी है, जो राजपूत समुदाय के साथ विवादों में हैं. दरअसल, दोनों पक्षों का दावा है कि नौवीं शताब्दी का राजा उनकी जाति के हैं.
मुख्यमंत्री ने 22 सितंबर को गौतम बौद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में राजा मिहिर भोज की 15 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था. तख्त पर राजा मिहिर भोज के नाम के आगे गुर्जर लगाने को लेकर विवाद छिड़ गया था. इस मुद्दे पर राजपूत और गुर्जर समुदायों के बीच संघर्ष के कारण क्षेत्र में तनाव पैदा हो रहा है.