दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन लगते ही दिल्ली से प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू, केजरीवाल की अपील बेअसर

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 6 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया है. इसके बाद एक बार फिर प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं.

लॉकडाउन लगते ही दिल्ली से प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू
लॉकडाउन लगते ही दिल्ली से प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू

By

Published : Apr 20, 2021, 2:06 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन लग गया है. लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही दिल्ली में एक बार फिर से लोगों का पलायन शुरू हो गया है. पिछली बार लॉकडाउन जिस तरह से एक के बाद एक करके लगाए गए थे. उसको देखते हुए दिल्ली में लोग बेहद खौफजदा हैं.

खाने-पीने की किल्लत फिर दोबारा न हो जाए, इसलिए एक बार फिर दिल्ली से मजदूरों काा पलायन जारी है. दिल्ली के NH8 के महिपालपुर के पास हाईवे पर काफी संख्या में लोग बस का इंतजार कर रहे हैं. यहां पर लोग राजस्थान जाने के लिए खड़े हैं.

प्रवासी मजदूरों का पलायन

लोगों का कहना है कि पिछली बार ऐसे ही दो-चार दिनों के लिए लॉकडाउन लगा था, लेकिन फिर वह लगातार बढ़ता ही रहा.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: प्रवासी मजदूरों का छलका दर्द, बोले- जब कमाएंगे नहीं, तो खाएंगे क्या ?

हालांकि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने हाथ जोड़कर लोगों से अपील की थी कि यह लॉकडाउन चंद दिनों का है. कृपया दिल्ली से पलायन न करें. सीएम की अपील के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं. इनका मानना है कि रोजगार तो ठप हो ही गया है. बाकी आगे आने वाले दिनों में कहीं भूखे पेट न सोना पड़े. इसलिए वो अपने गांव की ओर जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details