नई दिल्ली :दिल्ली के केशवपुरम और वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में मजदूर अपने प्रदेशों को लौट रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि बसों के संचालक इन मजदूरों को लेकर बेहद असंवेदनशील हैं. नॉर्थ दिल्ली के केशवपुरम इलाके में ऐसी एक बस की पड़ताल ईटीवी भारत ने की, जिसमें क्षमता से कहीं ज्यादा लोगों को भरकर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था.
बसों में सवार होने वालों में हर उम्र वर्ग के लोग शामिल थे. आस-पास के लोगों से बातचीत करने पर जानकारी मिली कि केशवपुरम और वजीरपुर क्षेत्र से प्रतिदिन इस तरह की प्राइवेट बसें उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए खुलती हैं. सभी बसों में क्षमता से ज्यादा लोगों को ठूंसकर बिठाया जाता है. ऐसा बस संचालक ज्यादा आमदनी के लिए करते हैं.
लेकिन आपदा को अवसर में बदलकर ज्यादा कमाई करने की लालच में बस संचालक कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी को आमंत्रण दे रहे हैं. इन बसों को न तो सैनिटाइज किया जाता है और न ही प्रशासन इनकी जांच करता है.