अहमदाबाद :कोरोना वायरस एक बार फिर देश में पैर पसार रहा है, जिसको लेकर सूरत में एक बार फिर से लॉकडाउन होने की अफवाहें फैल रही हैं. इन अफवाहों के चलते कई मजदूर अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं. वहीं भाजपा के कार्यकर्ता लोगों के मन से इस तरह के डर को दूर करने में लगे हैं.
सूरत कपड़ा उद्योग का बड़ा हब है, यहां कई राज्यों के श्रमिक काम करते हैं. ऐसे में कथित तौर पर ट्रेवल एजेंसियां लॉकडाउन की अफवाहें फैला रही हैं, जिससे मजदूर पलायन कर रहे हैं. अफवाहों के फैलने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आश्वासन दिया कि लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.
हालांकि, ट्रैवल एजेंसी के प्रबंधकों का कहना है कि लॉकडाउन के डर से मजदूर पलायन नहीं कर रहे हैं. वहीं मजदूरों का कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण वे पलायन कर रहे हैं.