दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : लॉकडाउन की अफवाह, मजदूर कर रहे पलायन

सूरत में एक बार फिर से लॉकडाउन की अफवाह के कारण प्रवासी श्रमिक बड़ी संख्या में अपने गृह राज्यों की ओर पलायन करने लगे हैं. वहीं भाजपा कार्यकर्ता श्रमिकों के मन से इस भय को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे वे पलायन न करें.

lockdown rumours
lockdown rumours

By

Published : Mar 24, 2021, 7:32 PM IST

अहमदाबाद :कोरोना वायरस एक बार फिर देश में पैर पसार रहा है, जिसको लेकर सूरत में एक बार फिर से लॉकडाउन होने की अफवाहें फैल रही हैं. इन अफवाहों के चलते कई मजदूर अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं. वहीं भाजपा के कार्यकर्ता लोगों के मन से इस तरह के डर को दूर करने में लगे हैं.

सूरत कपड़ा उद्योग का बड़ा हब है, यहां कई राज्यों के श्रमिक काम करते हैं. ऐसे में कथित तौर पर ट्रेवल एजेंसियां लॉकडाउन की अफवाहें फैला रही हैं, जिससे मजदूर पलायन कर रहे हैं. अफवाहों के फैलने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आश्वासन दिया कि लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.

हालांकि, ट्रैवल एजेंसी के प्रबंधकों का कहना है कि लॉकडाउन के डर से मजदूर पलायन नहीं कर रहे हैं. वहीं मजदूरों का कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण वे पलायन कर रहे हैं.

पढ़ें :-भारत ने COVID19 के नए वेरिएंट का लगाया पता : स्वास्थ्य मंत्रालय

भाजपा की हाल ही में चुनी गई नगरपालिका पार्षद सुधा पांडे ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रवासी मज़दूरों का पलायन लॉकडाउन की अफवाहों के कारण हो रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रैवल एजेंसियां ​​जानबूझकर अफवाह फैला रही हैं, ताकि बस टिकटों की बिक्री बढ़े और वे मुनाफा कमा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details