दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प. बंगाल: रायगंज में सड़क हादसा, 6 प्रवासी श्रमिकों की मौत - उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में सड़क हादसा

रायगंज में सड़क हादसा नेशनल हाईवे-34 पर रात 10:45 बजे हुआ. पुलिस के अनुसार, एक प्रवासी श्रमिक ने झारखंड से लखनऊ जाने के लिए प्राइवेट बस को बुक किया था.

6 प्रवासी श्रमिकों की मौत
6 प्रवासी श्रमिकों की मौत

By

Published : Sep 23, 2021, 10:31 AM IST

रायगंज: पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में बुधवार देर रात सड़क हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक झारखंड से लखनऊ जा रही बस अचानक तालाब में गिर गई. जिससे मौके पर 6 श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. पुलिस टीम के साथ पहुंचे पुलिस अधीक्षक सना अख्तर ने 6 शव बरामद होने की पुष्टि की है.

बता दें, रायगंज में सड़क हादसा नेशनल हाईवे-34 पर रात 10:45 बजे हुआ. पुलिस के अनुसार, एक प्रवासी श्रमिक ने झारखंड से लखनऊ जाने के लिए प्राइवेट बस को बुक किया था. राष्ट्रीय राजमार्ग पर रफ्तार तेज होने से बस अनियंत्रित हो गई और एख वाहन से टकरा गई. हादसे की जानकारी होने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details