श्रीनगर :देश के कई राज्यों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन ने मार्च के महीने में सख्ती के साथ पाबंदियां लगाईं, जिससे आम लोगों की जिंदगी पर बुरा प्रभाव पड़ा है. साथ ही गरीब लोगों की मुसीबतें और बढ़ गई हैं.
जम्मू में दूसरे राज्यों से आए कबाड़ व अन्य कार्य करने वाले प्रवासी मजदूर दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की रहने वाले महिला तारा खातून का कहना है कि वह पिछले छह सालों से जम्मू में ढोल-डफली बेच कर, रद्दी के कागज और कूड़ा कचरा जमा करके उसे कंपनियों में भेजते थे और अपनी आजीविका चलाते थे. लेकिन कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन से हमारे कारोबार पर बुरा असर पड़ा है, क्योंकि लोग माल खरीदने के लिए तैयार नहीं हैं.