कुल्लू : बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के प्रवासी मजदूर भी सड़क पर उतर आए हैं. कुल्लू जिले के जिला मुख्यालय पर प्रवासी मजदूरों ने मनीष कश्यप की गिरफ्तारी का विरोध किया.
मनीष कश्यप की रिहाई की मांग- बिहार से हिमाचल में मेहनत मजदूरी करने आए मनीष कुमार ने कहा कि जहां भी प्रवासी मजदूरों पर कोई संकट आता है तो यूट्यूबर मनीष कश्यप पहुंचता है लेकिन बिहार का कोई भी नेता नहीं पहुंचता है. जो शख्स मजदूरों के लिए आवाज उठा रहा है उसे सरकार ने जेल में डाल दिया है. इसलिये हम मनीष कश्यप की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार में भ्रष्टाचार है, लोग काम के लिए पलायन कर रहे हैं लेकिन सरकार इन मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय सिर्फ राजनीति कर रही है. बिहार के लोग हर राज्य में मजदूरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन किसी दूसरे राज्य का आदमी बिहार में नहीं आता. ऐसा क्यों होता है.
मनीष कश्यप के समर्थन में आए मजदूरों ने कहा कि मनीष कश्यप को रिहा किया जाए, अन्यथ मनीष कश्यप के समर्थन में कोर्ट पहुंचेंगे. मजदूरों ने कहा प्रवासी मजदूरों की आवाज उठाने की सजा मनीष कश्यप को मिल रही है. बिहार की सरकार शिक्षा से लेकर प्रवासी मजदूरों पर ध्यान नहीं दे रही सिर्फ आवाज उठाने वालों को जेल में डाला जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने बिहार सरकार से सवाल किया कि हमें बिहार में रोजगार क्यों नहीं मिलता है ? क्यों बिहार के लोग दूसरे राज्यों में मजदूरी के लिए जाते हैं औऱ फिर जो शख्स गरीब, मजदूर की आवाज उठाता है उसे जेल में डाल दिया जाता है.