हनुमानगढ़.जिले के बहलोल नगर में सोमवार सुबह एक मिग 21 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई है. तीन की हालत गंभीर है प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान मिग 21 हवा में लहराता हुआ दो घरों पर जा गिरा. वहीं, घटना की सूचना के बाद पीलीबंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की मानें तो पायलट सुरक्षित बच गया. इधर, हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए हैं. एसडीएम हनुमानगढ़ ने म़तको के परिजनों को पांच -पांच लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. वहीं, मृतकों के परिजन सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं.
वहीं, गनीमत इस बात की रही कि दुर्घटना में विमान में सवार पायलट और सह पायलट सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि इस क्रैश में तीन ग्रामीण महिलाओं की मौत हो गई है. वे प्लेन क्रैश की चपेट में आ गए थे. साथ ही स्थानीय पुलिस की ओर से बताया गया कि मिग 21 दो घर पर जा गिरा. फाइटर जेट क्रैश में तीन महिलाओं की मौत हो गई है जिनके नाम है बंशी कौर, बंतो और लीला देवी है. वहीं तीन अन्य घायल है जिनके नाम हैं सरोज, विमला और वीरपाल कौर. बता दें कि रतिराम रायसिख की पत्नी बंशी कौर की मौत हो गई वहीं उसकी दो बेटी सरोज और विमला की हालत गंभीर है.
पुलिस ने बताया कि पायलट सुरक्षित है क्योंकि क्रेश होने का आभास होते ही पायलट पैराशूट से सुरक्षित नीचे उतर गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक मिग ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. हादसा बहलोलनगर के पास एक खेत में हुआ और उसी खेत में दो मकान बना हुआ था. जिसमे छह महिलाए थी जिसमें से तीन महिलाओं की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर है.बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान ने इसकी पुष्टि की है.