दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MIG 21 Crash in Hanumangarh: हनुमानगढ़ में मकान पर मिग 21 फाइटर जेट गिरा, 3 की मौत, 3 घायल - mig crash in hanumangarh Rajasthan

हनुमानगढ़ में मिग 21 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसकी जद में आने से तीन ग्रामीण महिलाओं की मौत हो (Fighter Plane Crash in Hanumangarh) गई. राज्य सरकार मृतको के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है.

Fighter Plane Crash in Hanumangarh
हनुमानगढ़ में मकान पर मिग 21 फाइटर जेट

By

Published : May 8, 2023, 11:02 AM IST

Updated : May 8, 2023, 3:06 PM IST

हनुमानगढ़ में मकान पर मिग 21 फाइटर जेट

हनुमानगढ़.जिले के बहलोल नगर में सोमवार सुबह एक मिग 21 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई है. तीन की हालत गंभीर है प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान मिग 21 हवा में लहराता हुआ दो घरों पर जा गिरा. वहीं, घटना की सूचना के बाद पीलीबंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की मानें तो पायलट सुरक्षित बच गया. इधर, हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए हैं. एसडीएम हनुमानगढ़ ने म़तको के परिजनों को पांच -पांच लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. वहीं, मृतकों के परिजन सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं.

वहीं, गनीमत इस बात की रही कि दुर्घटना में विमान में सवार पायलट और सह पायलट सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि इस क्रैश में तीन ग्रामीण महिलाओं की मौत हो गई है. वे प्लेन क्रैश की चपेट में आ गए थे. साथ ही स्थानीय पुलिस की ओर से बताया गया कि मिग 21 दो घर पर जा गिरा. फाइटर जेट क्रैश में तीन महिलाओं की मौत हो गई है जिनके नाम है बंशी कौर, बंतो और लीला देवी है. वहीं तीन अन्य घायल है जिनके नाम हैं सरोज, विमला और वीरपाल कौर. बता दें कि रतिराम रायसिख की पत्नी बंशी कौर की मौत हो गई वहीं उसकी दो बेटी सरोज और विमला की हालत गंभीर है.

फाइटर जेट बहलोल नगर इलाके में एक घर पर गिरा और हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई और तीन घायल हैं. सुचना के मुताबिक तीन की हालत गंभीर है. हादसे के बाद क्षेत्र में भारी अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन और अस्पताल से स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुँची और स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया. घायलों को अस्पताल ले जाया गया और मृतकों के शव को मोर्चेरी में रखवाये गये हैं.
इसे भी पढ़ें- IAF Aircrafts Crash: भारतीय वायुसेना के दो फाइटर प्लेन क्रैश, भरतपुर में मिला मलबा

पुलिस ने बताया कि पायलट सुरक्षित है क्योंकि क्रेश होने का आभास होते ही पायलट पैराशूट से सुरक्षित नीचे उतर गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक मिग ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. हादसा बहलोलनगर के पास एक खेत में हुआ और उसी खेत में दो मकान बना हुआ था. जिसमे छह महिलाए थी जिसमें से तीन महिलाओं की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर है.बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान ने इसकी पुष्टि की है.

इसे भी पढ़ें - MiG-21 Crashed: सूरतगढ़ में IAF का मिग 21 एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित

वहीं, इससे पहले जनवरी 2021 में भी प्रदेश के श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में एक मिग-21 बाइसन एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था. जिसमें पायलट सुरक्षित बच गया था. वहीं, सेना की ओर से तब तकनीकी खराबी का हवाला दिया गया था.

गौर हो कि रूस और चीन के बाद भारत मिग-21 का तीसरा सबसे बड़ा ऑपरेटर देश है. साल 1964 में इस विमान को पहले सुपरसोनिक फाइटर जेट के रूप में एयरफोर्श में शामिल किया गया था. वहीं, शुरुआती जेट रूस में बने थे और फिर भारत ने इस विमान को असेंबल करने का अधिकार व तकनीक हासिल किया था. तब से अब तक मिग-21 ने 1971 के भारत-पाक युद्ध, 1999 के कारगिल युद्ध समेत कई मौकों पर अहम भूमिका निभाई है. हालांकि, रूस ने तो 1985 में ही इस विमान का निर्माण बंद कर दिया था. लेकिन भारत इसके अपग्रेडेड वेरिएंट का इस्तेमाल करता रहा है.

Last Updated : May 8, 2023, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details