नई दिल्ली :राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग-21 लड़ाकू विमान के पायलटों में से एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल का पार्थिव शरीर शनिवार को जम्मू-कश्मीर में उनके गृहनगर आरएसपुरा लाया गया. राजस्थान के बाड़मेर जिले में गुरुवार शाम एक मिग -21 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों की मौत हो गई.
MiG-21 क्रैश : जम्मू पहुंचा पायलट अद्वितीय बल का पार्थिव शरीर, लोगों ने दी श्रद्धांजलि
राजस्थान के बाड़मेर में शुक्रवार को हुए मिग-21 विमान दुर्घटना में दो पायलट शहीद हुए थे. उनमें से एक पायलट जम्मू के फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल थे. उनका पार्थिव शरीर शनिवार को जम्मू पहुंचा.
जम्मू के वायु सेना स्टेशन पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां पायलट के पार्थिव शरीर को थोड़ी देर के लिए रखा गया. इसके बाद उन्हें उनके गृहनगर आरएसपुरा भेजा गया, जहां अंतिम संस्कार भी किया गया. इस दौरान हजारों लोग मौजूद रहकर शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि राजस्थान के बाड़मेर में शुक्रवार को भारतीय वायु सेना के मिग-21 विमान क्रैश कर गया था. विमान क्रैश होने के साथ ही मिग 21 में आग लग गई. हादसे के बाद करीब एक किलोमीटर के इलाके में लड़ाकू विमान का मलबा फैल गया. हादसे में क्रैश हुए मिग-21 में जम्मू कश्मीर के फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल और हिमाचल के विंग कमांडर मोहित राणा शहीद हुए हैं. दुर्घटना का सही कारण अभी तक ज्ञात नहीं है और भारतीय वायु सेना ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है.