बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में दो हैरान करने वाले मामले सामने आए हैं, जिनमें दो अधेड़ व्यक्तियों ने दो नाबालिग बच्चियों के साथ शादी (Uncles Married Minors) कर ली. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पहला मामला येलहंका न्यूटाउन के पास का है, जहां एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने पैसे का लालच देकर एक 14 वर्षीय लड़की से शादी कर ली. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरुप्रसाद के तौर पर हुई है.
येलहंका न्यूटाउन के पास चिक्काबेट्टाहल्ली में रहने वाला गुरुप्रसाद जेसीबी का मालिक है. आर्थिक तौर पर मजबूत है और वह 20 साल पहले पारिवारिक कारणों से पत्नी से अलग हो गया था. उसका एक 17 साल का बेटा है. पुलिस ने बताया कि लड़की का परिवार उसी इलाके में रहता है, जहां आरोपी रहता है. आर्थिक रूप से पिछड़े लड़की के माता-पिता की तीन बेटियां हैं. परिवार की लाचारी का फायदा उठाकर गुरुप्रसाद ने उसके माता-पिता से कहा कि वह उनकी बेटी से शादी करेगा.
पढ़ें:चीन से जुड़ी शेल कंपनियों का मास्टरमाइंड भारत से भागने की कोशिश में गिरफ्तार
उसने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह आर्थिक रूप से मदद भी करेगा. माता-पिता, जो शुरू में शादी के लिए सहमत नहीं थे, बाद में उन्होंने ने धीरे-धीरे आरोपी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया. इसी महीने की 7 तारीख को उसने लड़की को एक मंदिर में बाल विवाह के लिए दबाव डाला. हाल ही में लड़की ने अपने परिचितों से अनचाही शादी को लेकर अपना दर्द बयां किया. इस संबंध में शंकर नाग की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद गुरुप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिग लड़की की शादी में मदद करने वाले लड़की के माता-पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
वहीं दूसरा मामला करवाड़ा, उत्तर कन्नड़ का है, जहां पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत एक 52 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने एक 16 साल की लड़की से शादी की है. इस नाबालिग लड़की ने बाल विवाह की शिकायत दर्ज कराते हुए खुदकुशी करने का प्रयास किया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान करवाड़ा निवासी अनिल (52) के तौर पर हुई है. सुरक्षा गार्ड का काम करने वाले अनिल ने 19 जुलाई को शहर के एक मंदिर में 16 साल की लड़की से शादी की थी.
पढ़ें:गैंगरेप के बाद दलित किशोरी को जिंदा जलाया, पीलीभीत में हैवानियत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती का वजन ज्यादा होने के चलते उसकी उम्र को लेकर किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सूचना पर जब पता चला कि दुल्हन नाबालिग है तो महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों ने पोक्सो का मामला दर्ज कर लिया. दोनों परिवारों के खिलाफ नाबालिग लड़की की शादी का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने शादी में शामिल रिश्तेदारों समेत कुल 60 लोगों को नोटिस जारी किया है.