भुवनेश्वर :पश्चिमी तट पर गंभीर चक्रवाती तूफान तौकते के आने के बाद एक अन्य चक्रवात 'यास' के 26-27 मई को भारत के पूर्वी तट पर पहुंचने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को बताया कि उत्तर अंडमान सागर और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी में 22 मई को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो इसके बाद के 72 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.
मौसम विभाग के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने बताया कि यह उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ सकता है और 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों तक पहुंच सकता है.
विभाग के मुताबिक, चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम और मेघालय में 25 मई से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसके बाद बारिश तेज होगी.