दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नए चक्रवात का खतरा, 27 मई तक ओडिशा तट से टकराने का अनुमान - चक्रवाती तूफान तौकते

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने एक और चक्रवाती तूफान 'यास' को लेकर अलर्ट जारी किया है. यह तूफान भारत के पूर्वी तट पर 26-27 मई को पहुंच सकता है. इससे पहले ओडिशा में 25 मई से बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया.

चक्रवाती तूफान 'यास'
चक्रवाती तूफान 'यास'

By

Published : May 20, 2021, 2:04 AM IST

भुवनेश्वर :पश्चिमी तट पर गंभीर चक्रवाती तूफान तौकते के आने के बाद एक अन्य चक्रवात 'यास' के 26-27 मई को भारत के पूर्वी तट पर पहुंचने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को बताया कि उत्तर अंडमान सागर और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी में 22 मई को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो इसके बाद के 72 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.

मौसम विभाग के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने बताया कि यह उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ सकता है और 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों तक पहुंच सकता है.

विभाग के मुताबिक, चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम और मेघालय में 25 मई से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसके बाद बारिश तेज होगी.

चक्रवाती तूफान 'यास'

चक्रवाती तूफान की चेतावनी के बाद ओडिशा ने इससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी है. ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त ने संभावित चक्रवात को लेकर NDRF, ODRAF, ओडिशा पुलिस और अग्निशमन सेवा विभाग के साथ बैठक की.

यह भी पढ़ें- चक्रवात से प्रभावित गुजरात काे ₹1000 करोड़ की तत्काल आर्थिक सहायता

साथ ही उन्होंने 10 जिलों के कलेक्टर, एसपी, अग्निशमन अधिकारियों, एडीएम और आपातकालीन अधिकारियों के साथ चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details