दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी से मिले माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख नडेला, डिजिटल इंडिया विजन को करेंगे साकार - मोदी से मिले नडेला

भारत के दौरे पर आए सत्या नडेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी से मिलने के बाद नडेला ने ट्वीट किया, 'भारत को डिजिटल इंडिया विजन को साकार करने और दुनिया के लिए एक रोशनी बनने में मदद करने के लिए तैयार हैं.'

Satya Nadella met PM Modi
सत्या नडेला ने पीएम मोदी से की मुलाकात

By

Published : Jan 5, 2023, 1:08 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 6:11 PM IST

नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सत्या नडेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और वादा किया कि डिजिटल इंडिया की संकल्पना को साकार करने में कंपनी देश की मदद करेगी. नडेला भारत के चार दिन के दौरे पर आए हुए हैं. माइक्रोसॉफ्ट के शीर्ष अधिकारी नडेला ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात को गहरी समझ विकसित करने वाली बताया. उन्होंने डिजिटल रूपांतरण के जरिए टिकाऊ एवं समावेशी आर्थिक वृद्धि पर सरकार के जोर की सराहना भी की.

नडेला ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'डिजिटल रूपांतरण के जरिये टिकाऊ और समावेशी आर्थिक वृद्धि पर सरकार द्वारा गहराई से ध्यान देना प्रेरणादायी है. हम डिजिटल इंडिया की संकल्पना को साकार करने और दुनिया का मार्गदर्शक बनाने में भारत की मदद को उत्सुक हैं.' उन्होंने लिखा, 'गहरी समझ विकसित करने वाली मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार.' नडेला देश में कई शहरों के दौरे पर हैं और ग्राहकों, स्टार्टअप, डेवलपर, शिक्षाविद, छात्रों तथा सरकार के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात कर डिजिटल क्षेत्र में शासन एवं सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर बात की थी.

उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात की. नडेला ने भारत की सार्वजनिक भलाई के लिए सार्वजनिक डिजिटल अवसंचरना बनाने के लिए सराहना की और प्रौद्योगिकी तथा आर्थिक वृद्धि के जरिये समावेश और सशक्तीकरण लाने के महत्व को रेखांकित किया. माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख ने जोर देकर कहा कि उनकी कंपनी की भारत के प्रति बहुत प्रतिबद्धता है.

अब विकसित दुनिया की बराबरी कर रहा है भारत का प्रौद्योगिकी खर्च : नडेला

सत्या नडेला ने कहा है कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और प्रौद्योगिकी खर्च अनुपात के लिहाज से भारत दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शामिल हो सकता है. उन्होंने गुरुवार को माइक्रोसॉफ्ट के आंकड़ों का हवाला देते हुए यह बात कही. नडेला ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'कुल अर्थव्यवस्था, आर्थिक वृद्धि और प्रौद्योगिकी खर्च की बात करें तो इसके बीच का अंतर घट रहा है. सकल घरेलू उत्पाद के प्रतिशत के रूप में भारत का प्रौद्योगिकी खर्च अब विकसित दुनिया की बराबरी कर रहा है.' नडेला ने यहां फ्यूचर रेडी टेक समिट के बाद मीडिया से कहा, 'हमारे आंकड़ों के मुताबिक भारत (सकल घरेलू उत्पाद और प्रौद्योगिकी खर्च का अनुपात) कम से कम दुनिया के शीर्ष दस में निश्चित रूप से है. अगर ऐसा है, तो सवाल यह है कि अब आगे क्या होगा. इस प्रौद्योगिकी खर्च का नतीजा क्या है. क्या यह वैसा ही है.'

भारत के बढ़ते प्रौद्योगिकी खर्च में माइक्रोसॉफ्ट की भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, '...अगर भारत की जीडीपी एक्स है और इसका कुछ प्रतिशत (प्रौद्योगिकी खर्च के चलते हुए) उत्पादकता लाभ से है, तो दुनिया को इसका फायदा मिल सकता है... यह लोगों के सोचने, लिखने के बारे में है... भुगतान के लिए सबसे कम लागत वाला तरीका है.' नडेला ने इससे पहले 'फ्यूचर रेडी टेक समिट' में कहा कि प्रौद्योगिकी हर किसी के उपयोग के बारे में है और भारत इसमें योगदान कर सकता है. उन्होंने कहा, 'मुझे कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके दृष्टिकोण और सभी सरकारी कार्यक्रमों, योजनाओं और इंडिया स्टैक (भारत में प्रौद्योगिकी के प्रसार) में संक्षिप्त बातचीत करने का मौका मिला. वास्तव में मैं जिस चीज को महसूस कर रहा हूं, वह इंडिया स्टैक का जादू है.'

उन्होंने कहा कि योजनाएं या नीति और प्रौद्योगिकी एक साथ विकसित हो रही हैं. शिखर सम्मेलन में इन्फोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि ने भी भाग लिया. नडेला ने कहा कि वह भारत से यह सीखते हैं कि आम आदमी अपनी जरूरतों के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने छह अनिवार्यताओं को भी सूचीबद्ध किया जो प्रौद्योगिकीविदों के लिए महत्वपूर्ण हैं. ये हैं - क्लाउड पर स्थानांतरण, डेटा को एकीकृत करना और एआई मॉडल को मंच के रूप में लागू करना, फ्यूजन टीमों को सशक्त बनाना, अपने कार्यबल को फिर से सक्रिय करना, सहयोगी व्यावसायिक प्रक्रियाओं को अपनाना और सुरक्षा को प्राथमिकता देना.

ये भी पढ़ें -वॉटर विजन 2047 : पीएम मोदी ने कहा, जल संरक्षण के लिए जन भागीदारी जरूरी

Last Updated : Jan 5, 2023, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details