हैदराबाद :तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (company microsoft), तेलंगाना सरकार (Government of Telangana) के साथ अपने सबसे बड़े डेटा केंद्रों में से एक की स्थापना के प्रस्ताव पर चर्चा कर रही है, जिसके लिए करीब दो अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश (US dollar investment) किया जाएगा. पूरे मामले से जुड़े करीबी सूत्रों ने आज (गुरुवार) यह जानकारी दी.
यदि बातचीत सफल होती है तो यह अमेरिका के बाहर माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख निवेशों में एक होगा.
तेलंगाना के आईटी (IT of Telangana) और उद्योग मंत्री के टी रामाराव (T Rama Rao) ने कुछ महीने पहले माइक्रोसॉफ्ट के वरिष्ठ प्रबंधन के साथ बातचीत की थी.
सूत्रों के मुताबिक, चर्चा अंतिम चरण में है. कुछ मुद्दों को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, जिनमें स्थान और निवेश की मात्रा शामिल है.