सूरत : गुजरात के सूरत में बुधवार को मिनी माउस और मिकी माउस अटल कोविड केंद्र पहुंचे. जिससे डॉक्टर और कोरोना मरीज समेत सभी लोग आश्चर्यचकित हो गए. कोविड केंद्र में, मिन्नी माउस और मिकी माउस ने सभी रोगियों के पास जाकर उनसे बात की. मिनी माउस और मिकी माउस ने नृत्य कर मरीजों के मानसिक तनाव को दूर करने की कोशिश की.
पौष्टिक भोजन और फल लेके आए
अटल कोविड सेंटर के प्रभारी कैलाश सोलंकी ने कहा कि हेल्पिंग हैंड्स नामक एक संस्था के युवाओं द्वारा यह प्रयास किया था. संगठन के युवाओं ने हमसे संपर्क किया कि हम मरीजों को खुश रखने की कोशिश करेंगे और मरीजों से कोरोना के डर को दूर करना चाहते हैं.