दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : शिवसेना शिंदे गुट के 15 विधायकों की सुरक्षा वापस - गृह मंत्रालय ने वापस ली सुरक्षा

गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र के 15 बागी विधायकों की सुरक्षा वापस ले ली है (MHA withdraws security ). शिंदे गुट के 15 बागी विधायकों को वाई प्लस श्रेणी (Y+ security) की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी.

MHA
गृह मंत्रालय

By

Published : Jul 15, 2022, 10:46 PM IST

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय (एमएचए) ने महाराष्ट्र के 15 बागी विधायकों को दी गई वाई प्लस सुरक्षा शुक्रवार को वापस ले ली. शिवसेना के इन विधायकों ने परिवार की सुरक्षा को खतरा बताया था, जिसके बाद ये सुरक्षा प्रदान की गई थी.

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, सभी 15 विधायकों को आईबी की रिपोर्ट के बाद सीआरपीएफ की वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की गई थी. एकनाथ शिंदे गुट के 15 बागी विधायकों द्वारा महाराष्ट्र में परिवारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताने के बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. बागी विधायक महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार से समर्थन वापस लेने के तुरंत बाद गुवाहाटी में थे.

इनकी सुरक्षा वापस :जिन बागी विधायकों से सुरक्षा वापस ली गई है उनमें रमेश बानोरी, मंगेश कुंडलकर, संजय शिरसात, लताबाई सोनवणे, प्रकाश सुर्वे, सदानंद सरनवंकर, योगेश दादा कदम, प्रताप सरनाइक, यामिनी जाधव, प्रदीप जैशवाल, संहय राठौड़, दादाजी भूसे, दिलीप लांडे, बालाजी कल्याणर और संदीपन भुमरे शामिल हैं.

पढ़ें- महाराष्ट्र अयोग्यता मामला: SC का विस अध्यक्ष को फिलहाल कोई फैसला नहीं करने का निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details