नई दिल्ली :गृह मंत्रालय ने दिल्ली के तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण और उपायुक्त आनंद तिवारी को निलंबित कर दिया है. बता दें कि राजधानी में लागू नई आबकारी नीति (new excise policy) में अनियमितता व भ्रष्टाचार की शिकायत का संज्ञान लेते हुए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के तत्कालीन आबकारी आयुक्त, अरवा गोपी कृष्ण और तत्कालीन उपायुक्त आनंद कुमार तिवारी के खिलाफ निलंबन और प्रमुख अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने को मंजूरी दी थी. इसके साथ आबकारी विभाग के तीन एड-हॉक दानिक्स अधिकारियों और 4 अन्य अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई व निलंबन के आदेश दिए थे.
उपराज्यपाल ने यह फैसला संबंधित अधिकारियों की ओर से आबकारी नीति के कार्यान्वयन में गंभीर चूक के मद्देनजर लिया है. जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ निविदा को अंतिम रूप देने में अनियमितताएं और चुनिंदा विक्रेताओं को पोस्ट टेंडर लाभ पहुंचाना शामिल है. इसकी पुष्टि विजिलेंस ने भी जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में की थी.