नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पांच जनवरी को राज्य में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दलों पर हुए हमलों को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी.
गृह मंत्रालय (एमएचए) ने एक संचार में पश्चिम बंगाल सरकार से उन परिस्थितियों पर एक विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा है, जिनके कारण हमले हुए और ईडी अधिकारी घायल हो गए.
सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से केंद्रीय जांच एजेंसी के दलों पर हमलों के बाद की गई कार्रवाई का विवरण भेजने को भी कहा है. पांच जनवरी को राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शाहजहां शेख के परिसर की तलाशी के लिए उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली गए ईडी के तीन अधिकारियों पर लोगों की भीड़ ने हमला किया. हमले में वे (ईडी अधिकारी) घायल हो गए और उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप और पर्स 'लूट' लिए गए.