नई दिल्ली : केंद्र सरकार के मंत्रालयों की वेबसाइट के सेवा मुहैया कराने संबंधी आकलन में गृह मंत्रालय की वेबसाइट पहले स्थान पर और 'डिजिटल पुलिस' पोर्टल दूसरे स्थान पर रहा है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) ने 'नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज' (नैस्कॉम) और केपीएमजी कंपनी के सहयोग से 2021 में 'राष्ट्रीय ई-प्रशासनिक सेवा आपूर्ति आकलन' किया था.
यह समय-समय पर किया जाने वाला आकलन है, जिसका मकसद नागरिकों के लिए राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और केंद्र सरकार द्वारा सेवाएं मुहैया कराए जाने को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उसमें सुधार करना है. आकलन के हाल में जारी परिणाम के अनुसार, केंद्र सरकार के मंत्रालयों के सेवा पोर्टल में गृह मंत्रालय की वेबसाइट पहले स्थान पर और डिजिटल पुलिस प्लेटफार्म दूसरे स्थान पर रहा.