दिल्ली

delhi

गृह मंत्रालय ने आईएएस अधिकारी जितेंद्र नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया

By

Published : Oct 17, 2022, 6:37 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 7:34 PM IST

गृह मंत्रालय ने 1990 बैच के अधिकारी जितेंद्र नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उन पर एक महिला ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जितेंद्र नारायण मुख्य सचिव भी रह चुके हैं. नौकरी दिलवाने के नाम पर कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे आईएएस अधिकारी जितेंद्र नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जितेंद्र नारायण कुछ समय पहले तक अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में मुख्य सचिव के तौर पर कार्यरत थे.

गृह मंत्रालय ने बताया कि 16 अक्टूबर को अंडमान और निकोबार पुलिस के द्वारा उन्हें एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न के संबंध में एक रिपोर्ट प्राप्त हुई थी. इसमें जितेन्द्र नारायण के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए थे. रिपोर्ट से ये भी पता चला कि जितेंद्र नारायण द्वारा गंभीर कदाचार और आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया गया था. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कानून के मुताबिक कार्रवाई करने के आदेश दिए थे.

इसके बाद गृह मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से जितेंद्र नारायण को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया गया है. अंडमान एवं निकोबार पुलिस की एसआईटी द्वारा अलग से आपराधिक मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जितेंद्र नारायण 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि सरकार अपने अधिकारियों द्वारा उनके रैंक और स्थिति के बावजूद अनुशासनहीनता के कृत्यों के प्रति शून्य सहिष्णुता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, खासकर महिलाओं की गरिमा से जुड़ी घटनाओं के संबंध में. गौरतलब है कि हाल ही में एक महिला ने जितेंद्र नारायण और अन्य पर नौकरी दिलवाने के नाम पर कथित यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.

Last Updated : Oct 17, 2022, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details