नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली के चिकित्सा बुनियादी ढांचे में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से यहां एक कोविड-19 केयर सेंटर में 500 आइसोलेशन बेड को ऑक्सीजन बेड में परिवर्तित किया जाएगा, जबकि राजधानी में पिछले तीन दिनों में आईसीयू बिस्तरों की संख्या में 150 की बढ़ोतरी हुई है.
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 देखभाल सुविधाएं बढ़ाने के प्रयासों के तहत अर्धसैनिक बलों के 75 डॉक्टरों और 251 पैरामेडिकल कर्मी दिल्ली में ड्यूटी पर भेजे गए हैं. इसमें से 50 डॉक्टरों और 175 पैरामेडिकल कर्मियों के छतरपुर और शकूर बस्ती कोविड-19 देखभाल केंद्रों में तैनात किया गया है.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल के 23 डॉक्टर और 40 नर्सिंग कर्मचारी डीआरडीओ के सरदार वल्लभाई पटेल कोविड अस्पताल में तैनात हुए हैं और चौबीस घंटे अपनी सेवा दे रहे हैं.
मंत्रालय ने कहा कि गृहमंत्री के निर्देशों के बाद दिल्ली में पिछले 3 दिनों में लगभग 150 आईसीयू बेड जोड़े गए हैं और 3,652 आईसीयू बेड की वर्तमान क्षमता को और बढ़ा दिया जाएगा.