नई दिल्ली:गृह मंत्रालय (MHA) ने विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (FCRA) में कदाचार रोकने के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली स्थापित करने के अलावा एक शिकायत पेटी भी लगाई है. यह कदम केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने विदेशी चंदा प्राप्त करने में विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम, 2010 के उल्लंघन कराने के कथित मामलों में 36 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के कुछ दिनों बाद उठाया गया.
बता दें कि कई लोक सेवक के अलावा गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ ही प्राइवेट व्यक्ति भी एफसीआरए के क्लियरेंस नेटवर्क से जुड़े पाए गए हैं. इन सबको देखते हुए गृह मंत्रालय ने एफसीआरए और विदेश विभाग के एमयू विंग ने एमएचए में कदाचार के बारे में कोई भी शिकायत ईमेल fcra-complaints@mha.gov.in पर भेजी जा सकती है. इसके अलावा नई दिल्ली में इंडिया गेट के समीप मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में रिसेप्शन के पास एक शिकायत पेटी भी लगाई गई है.