दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में 26 जनवरी की हिंसा को लेकर 38 मामले दर्ज किए गए : मंत्री - Lok sabha over Delhi Riots

26 जनवरी को राजधानी में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बयान दिया है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर 38 मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने निचले सदन में यह जानकारी दी.

MHA in Lok sabha
MHA in Lok sabha

By

Published : Mar 10, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 4:55 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर विभिन्न व्यक्तियों के खिलाफ 38 मामले दर्ज किए गए हैं.

उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

मंत्री ने बताया कि दिल्ली पुलिस की ओर से सूचित किया गया है कि किसानों के आंदोलन के चलते दिल्ली की सीमाओं के निकट कोई भी सड़क नहीं खोदी गई, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया.

रेड्डी ने कहा, दिल्ली पुलिस ने सूचना दी है कि कानूनी प्रावधानों को भंग करने वाले विदेशी नागरिकों समेत कई लोगों के खिलाफ 38 मामले दर्ज किए गए हैं.

पढ़ें-लाल किला हिंसा : दिल्ली पुलिस ने जारी की 20 और लोगों की तस्वीरें

मंत्री के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने गणतंत्र दिवस पर अवरोधों को तोड़ा और ट्रैक्टर परेड के लिए दी गई अनुमति का उल्लंघन किया.

Last Updated : Mar 10, 2021, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details