नई दिल्ली:केंद्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव पर देशभर में जेल में बंद कैदियों की कुछ श्रेणियों में विशेष माफी देने का फैसला किया है. भारत आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. इस मौके पर 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा सजा काट चुके कैदियों को रिहा किया जाएगा. कैदियों को 15 अगस्त 2022, अगले साल गणतंत्र दिवस और अगले स्वतंत्रता दिवस पर तीन चरणों में रिहा किया जाएगा.
इस संबंध में गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे गए पत्र में उनसे उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने 22 अप्रैल को सभी मुख्यमंत्री, उपराज्यपालों, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों को पत्र लिखकर इस संबंध में उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है.
इसमें कहा गया है कि यह छूट उन विशेष श्रेणी के सजायाफ्ता कैदियों पर लागू होगी, जिन्होंने जेलों में अपने कार्यकाल के दौरान लगातार अच्छा आचरण बनाए रखा है। खासकर उन लोगों को जिन्हें पिछले तीन सालों में अपनी सजा के दौरान कोई दंड नहीं मिला है.