दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूरे देश में 30 नवंबर तक लागू रहेगा कोविड-19 प्रोटोकॉल - कोरोना प्रोटोकॉल

आनेवाले त्योहारी सीजन को देखते हुए कोरोना (COVID-19) संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल की अवधि को 30 नवंबर तक जारी रखने का फैसला लिया है.

कोविड-19 प्रोटोकाल
कोविड-19 प्रोटोकाल

By

Published : Oct 28, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 4:02 PM IST

नई दिल्ली :कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है. आनेवाले त्योहारी सीजन को देखते हुए कोरोना (COVID-19) संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल की अवधि को 30 नवंबर तक जारी रखने का फैसला लिया है. इस बारे में गृह मंत्रालय ने जरूरी दिशानिर्देशजारी कर दिए हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,156 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,31,809 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 हो गई है, जो पिछले 243 दिन में सबसे कम है. इसी प्रकार संक्रमण से 733 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,56,386 हो गई. दूसरी तरफ केरल में संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 93 लोगों की मौत हाे गई.

केरल सरकार की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि इन 622 मामलों में से संक्रमण से मौत के ऐसे 330 मामले हैं, जिनकी पुष्टि पिछले साल 18 जून तक पर्याप्त दस्तावेज की कमी के कारण नहीं हो पाई थी. वहीं, मौत के 199 मामलों को केन्द्र तथा उच्चतम न्यायालय के नए दिशानिर्देशों के आधार पर कोविड-19 से मौत के मामलों में जोड़ा गया है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 34 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 123 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,672 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 60,44,98,405 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 12,90,900 नमूनों की जांच बुधवार को की गई. दैनिक संक्रमण दर 1.25 प्रतिशत है, जो पिछले 24 दिनों से दो प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.19 प्रतिशत है, जो पिछले 34 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है. अभी तक कुल 3,36,14,434 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 104.04 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें - कर्नाटक : स्कूल में फूटा कोरोना बम, 31 छात्र संक्रमित

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,56,386 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,40,098 लोग, कर्नाटक के 38,037 लोग, तमिलनाडु के 36,060 लोग, केरल के 29,977 लोग, दिल्ली के 25,091 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,899 लोग और पश्चिम बंगाल के 19,096 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 28, 2021, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details