दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'ई-जनगणना' के आधार पर तैयार होगा अगले 25 सालों के विकास का खाका : अमित शाह - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्रालय ने जनगणना को और ज्यादा वैज्ञानिक बनाने के लिए आधुनिक तकनीक से जोड़ने का फैसला लिया है. अगली जनगणना ई-जनगणना यानी इलेक्ट्रॉनिक जनगणना होगी. यह बातें सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहीं.

Union Home Minister Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : May 9, 2022, 8:00 PM IST

गुवाहाटी :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने सोमवार को कहा कि अगली जनगणना ई-जनगणना होगी, जिसके तहत पूर्ण जनगणना की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि ई-जनगणना अगले 25 वर्षों के लिए देश की विकास योजनाओं को आधार प्रदान करेगी. शाह ने कहा कि जन्म के बाद, विवरण जनगणना रजिस्टर में जोड़ा जाएगा और 18 वर्ष की आयु के बाद नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा और मौत के बाद, नाम हटा दिया जाएगा.

गुवाहाटी के अमिनगांव में जनगणना कार्यालय और एसएसबी भवन के उद्घाटन अवसर पर गृह मंत्री ने उक्त बातें कहीं. केंद्रीय गृह मंत्री ने गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के साथ अमिनगांव में जनगणना भवन का निरीक्षण और उद्घाटन किया और एसएसबी की नवनिर्मित इमारतों को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि ई-जनगणना के तहत जन्म और मृत्यु रजिस्टर को जनगणना से जोड़ा जाएगा. 2024 तक हर जन्म और मृत्यु का पंजीकरण होगा, यानी देश की जनगणना खुद ही अपडेट हो जाएगी.

इससे पहले शाह ने मनकाचर सेक्टर में असम-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति की समीक्षा की और यहां एक गोपनीय बैठक में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अभियान संबंधी रणनीतियों पर चर्चा की. गृह मंत्री ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास की कमी की वजह से लोगों का विस्थापन हो रहा है और 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन क्षेत्रों में विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.' उन्होंने ट्वीट किया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात बीएसएफ कर्मियों को सुरक्षा मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक मुहैया कराई जाएंगी.

शाह मंगलवार को गुवाहाटी में एक समारोह में असम पुलिस को 'राष्ट्रपति का ध्वज' (प्रेसीडेंट्स कलर) प्रदान करेंगे तथा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों से बातचीत भी करेंगे. शाह मंगलवार की शाम को नई दिल्ली लौट सकते हैं.

ये भी पढ़ें - दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे अमित शाह, भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति की समीक्षा की

ABOUT THE AUTHOR

...view details