दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ को लेकर बैठक, गृह सचिव ने जगह बढ़ाने की दी सलाह - दिल्ली हवाईअड्डा प्राधिकरण बैठक

दिल्ली हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर भीड़भाड़ के कारण सुरक्षा जांच में हो रही देरी और असुविधाओं को लेकर गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक की गयी.

MHA asks Delhi airport authority to demolish structures if required
गृह मंत्रालय ने दिल्ली हवाईअड्डा प्राधिकरण से कहा कि जरूरत पड़ने पर ढांचे को गिराया जाए

By

Published : Dec 16, 2022, 8:41 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षा जांच को लेकर गुरुवार को गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक की गयी. इस बैठक में दिल्ली हवाईअड्डा प्राधिकरण से सुरक्षा जांच बढ़ाने की दिशा में संरचनाओं में आवश्यक बदलावों को लेकर कदम उठाने के लिए कहा गया. इससे पहले यह स्वीकार किया गया कि जगह की कमी के कारण सुरक्षा जांच में बाधा पहुंच रही है.

दिल्ली हवाईअड्डा प्राधिकरण, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बैठक में कहा कि सुरक्षा जांच के लिए जगह की कमी के कारण हवाईअड्डे पर भीड़ हो रही है. बैठक से जुड़े अधिकारियों ने ईटीवी भारत को बताया, 'सुरक्षा ढांचे के लिए और जगह बनाने के निर्देश दिए गए हैं.' दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी लिमिटेड को सुरक्षा द्वारों के लिए अधिक जगह बनाने के लिए इस सप्ताह अपने लाउंज को ध्वस्त करने के लिए कहा गया है.

दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी लिमिटेड दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन करती है. हवाईअड्डे पर भीड़भाड़ को लेकर हो रही असुविधाओं पर हवाई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी यात्रा संबंधी समस्याओं को साझा करना जारी रखा है, जिसमें प्रवेश द्वार पर भीड़भाड़ और साथ ही टर्मिनल 3 पर सुरक्षा कतारें दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- 1962 का युग नहीं, यह पीएम मोदी का युग है: सीएम पेमा खांडू

अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा ढांचे को बढ़ाए बिना पीक आवर्स में उड़ानों की संख्या तेजी से बढ़ी है. आप्रवासन को भी चिंता के क्षेत्र के रूप में पहचाना गया है क्योंकि लगभग 30 प्रतिशत आप्रवासन काउंटर वर्तमान में खाली हैं. बैठक में डीजी सीआईएसएफ, डीजी ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी, इंटेलिजेंस ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. इस बीच, दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर यात्रियों की सुचारू आवाजाही शुरू हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details