दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MH Violent clash: अकोला में दो समूहों के बीच झड़प, एक की मौत, शहर के कुछ हिस्सों में धारा 144 लागू

अकोला जिले में एक बार फिर शांति भंग हो गई है. दो गुटों के बीच हुई मारपीट में कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. जिला प्रशासन ने जिले में कर्फ्यू (धारा 144) लगा दिया है. इस घटना में दस लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई.

MH Violent clash
अकोला में दो समूहों के बीच झड़प

By

Published : May 14, 2023, 10:31 AM IST

Updated : May 14, 2023, 12:36 PM IST

अकोला में दो समूहों के बीच झड़प

अकोला : अकोला के पुराना शहर थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर पथराव हुआ. इस हिंसक घटना का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो गुटों के लोग एक-दूसरे पर पथराव करते, वाहनों को क्षतिग्रस्त करते और सड़कों पर अफरा-तफरी मचाते नजर आ रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के चलते शहर के हरियार पेठ से उठा विवाद रातोंरात शहर के कई हिस्सों में फैल गया.

इस घटना में दंगाइयों ने कई लोगों की पिटाई कर दी. साथ ही घरों, दुकानों में आग लगाकर और वाहनों में विस्फोट कर दहशत फैलाने की कोशिश की. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा रात में कर्फ्यू लगा दिया गया था. सोशल मीडिया पोस्ट के बाद ओल्ड सिटी इलाके के हरिहर पेठ में दो समूह आमने-सामने आ गए और मामले ने सांप्रदायिक रूप ले लिया. इससे पहले कि पुलिस कुछ समझ पाती, इलाके में दंगाइयों ने जमकर उत्पात मचाया. इस घटना से शहर के चार थानों के आसपास तनाव व्याप्त हो गया.

पुलिस बल का प्रयोग करते हुए अमन-चैन की घटना के बाद पुलिस ने भारी संख्या में कुमकों को तैनात कर दिया. साथ ही स्टेट रिजर्व फोर्स की दो यूनिट और अन्य जिलों से पुलिस की एक टुकड़ी भी बुलाई गई है. पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तुरंत आंसू गैस के गोले छोड़ने का आदेश दिया. पुलिस को दंगाइयों को तितर-बितर करने के लिए भारी बल प्रयोग करना पड़ा.

शहर में लगा कर्फ्यू : स्थिति को बेकाबू होने से रोकने के लिए कलेक्टर अरोड़ा ने शनिवार रात पुराने शहर के हरिहर पेठ में हुई घटनाओं के बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी है. जिले की पुराने शहर, डाबकी रोड, रामदास पेठ व अन्य इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को हिंसा रोकने के लिए सख्त उपाय करने के निर्देश दिए हैं. अमरावती पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर घटना की समीक्षा की है. उन्होंने इस घटना में पुलिस को शहर में शांति सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने का भी आदेश दिया है. वह आज अकोला शहर आएंगे.

पालक मंत्री व उपमुख्यमंत्री ने लिया जायजा : शहर में साम्प्रदायिक तनाव पैदा होने के बाद भाजपा के प्रदेश महासचिव व विधायक रणधीर सावरकर ने घटना की जानकारी ली. उन्होंने अमरावती के पुलिस महानिरीक्षक को घटना के संबंध में तुरंत रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. उन्होंने शहर में शांति व्यवस्था के लिए और पुलिस बल बुलाने के भी निर्देश दिए हैं.

पढ़ें : Maharashtra News: मुंबई में फर्जी दस्तावेजों की मदद से सिमकार्ड हासिल करने के आरोप में 13 गिरफ्तार, 2,197 कार जब्त

पढ़ें: राहुल गांधी को परेशान करने के कारण कर्नाटक की जनता ने भाजपा को सबक सिखाया : पटोले

Last Updated : May 14, 2023, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details