दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम एकनाथ शिंदे की लोकप्रियता वाले विज्ञापन में बाला साहेब ठाकरे की तस्वीर गायब, संजय राउत ने उठाये सवाल - Eknath Shindes ad missing

महाराष्ट्र में आज सुबह राजनीति गरमा गई है. इसका कारण है आज के अखबारों में प्रकाशित विज्ञापन. तमाम अखबारों ने कथित रूप से शिवसेना शिंदे समूह की ओर से पहले पन्ने पर एक सर्वेक्षण विज्ञापन प्रकाशित किया है. इसमें बाला साहेब ठाकरे की फोटो नहीं होने से ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने शिंदे गुट की आलोचना की है.

MH Sanjay Raut
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Jun 13, 2023, 2:09 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के अखबारों में मंगलवार को छपे विज्ञापन पर राजनीति तेज हो गई है. माना जा रहा है कि यह विज्ञापन महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना की ओर से जारी किया गया था. इस विज्ञापन में एक सर्वे का जिक्र है. जिसमें यह दावा किया गया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की लोकप्रियता बढ़ी है.

मंगलवार को अखबारों प्रकाशित हुआ विज्ञापन.

विज्ञापन में ना तो बाला साहब की तस्वीर और ना ही भाजपा का निशान:खास बात यह है कि इस विज्ञापन में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिदें के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर है. इसके अलावा विज्ञापन में शिवसेना का लोगो इस्तेमाल किया गया है. प्रकाशित विज्ञापन में कहीं भी भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिह्न 'कमल का फूल' इस्तेमाल नहीं हुआ है. हालांकि, विज्ञापन में एक टीवी चैनल के सर्वे का हवाला देते हुए यह दावा किया गया है कि जनता केंद्र में नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे को चाहती है. विज्ञापन में यह भी दावा किया गया है कि सीएम बनने के बाद से एकनाथ शिंदे की लोकप्रियता महाराष्ट्र के लोगों के बीच बढ़ी है.

पत्रकारों से बात करते संजय राउत.

बाला साहब ठाकरे की कैसे भूल गये :विपक्षी दलों ने इस विज्ञापन पर सवाल उठाये हैं. शिवसेना उद्धव गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे अपने विज्ञापन में बाला साहब को भूल गये. उन्होंने कहा कि शिंदे दिन भर दावा करते रहते हैं कि बाला साहब ठाकरे के विरासत के असली हकदार हैं. जबकि विज्ञापन में नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाते हैं. उन्होंने कहा एकनाथ शिंदे अब शिवसेना में नहीं 'मोदी सेना' में हैं. यह विज्ञापन इस बात को साबित करता है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता यह सर्वे कहां हुआ. इतना जरूर है कि महाराष्ट्र में तो नहीं हुआ होगा.

ये भी पढ़ें

भाजपा से भी मांगा जवाब :उन्होंने कहा कि करोड़ों खर्च करके अखबारों में विज्ञापन दिया जा रहा है. लेकिन बाला साहेब को भूल गये. शिंदे सत्ता पाकर इतने खुश हो गये कि बाला साहेब ठाकरे को भूल गए. विज्ञापन में बाला साहेब का जिक्रतक नहीं है और आप खुद को शिवसैनिक बताते हो. उन्होंने कहा कि एकनाश शिंदे शिव सैनिक नहीं, 'मोदी सैनिक' हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में भाजपा को भी जवाब देना चाहिए. यह स्पष्ट होना चाहिए कि क्या यह विज्ञापन महाराष्ट्र सरकार के द्वारा जारी किया गया है यह किसी ने व्यक्तिगत क्षमता में इसे अखबारों में प्रकाशित किया है. 105 विधायकों के समर्थन से चल रही सरकार को सामने आ कर इन सवालों का जवाब देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details