दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi In Maharashtra: अहमदनगर निलवंडे बांध में पीएम मोदी ने की जल पूजा, नहर नेटवर्क का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में निलवंडे बांध का जल पूजन कर बांध के बाएं तट से संबंधित नहर नेटवर्क का उद्घाटन किया. इससे पहले उन्होंने शिरडी में साईबाबा मंदिर का दौरा किया. यहां उन्होंने मंदिर में भक्तों के लिए निर्मित एक नए वेटिंग रूम का उद्घाटन किया. पढ़ें पूरी खबर... PM Modi to visit Maharashtra Goa, PM Modi Saibaba Temple visit, PM Modi programme, PM Modi Maharashtra Visit, PM Modi Shirdi Visit

PM Modi Shirdi Visit Today
पीएम मोदी की फाइल फोटो.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 8:15 AM IST

Updated : Oct 26, 2023, 6:43 PM IST

शिर्डी पहुंचे पीएम मोदी, साईं बाबा के किए दर्शन

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में निलवंडे बांध का जल पूजन किया. इसके बाद उन्होंने बांध के बाएं तट से संबंधित नहर नेटवर्क का उद्घाटन किया. इससे पहले उन्होंने शिरडी में प्रसिद्ध श्री साईबाबा मंदिर में प्रार्थना की. इसके बाद उन्होंने नए 'दर्शन कतार परिसर' का उद्घाटन कर अपना महाराष्ट्र दौरा शुरू किया. गौरतलब है कि पीएम मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर हैं, जहां वो 7,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के अलावा 86 लाख से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से एक योजना शुरू करेंगे. वह बाद में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने के लिए गोवा की यात्रा करेंगे.

बता दें कि पीएमओ की ओर से जानकारी दी गई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और गोवा का दौरा करेंगे. ताजा जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अब से कुछ देर पहेल शिर्डी पहुंचे और साईं बाबा के दर्शन किए. इसके साथ-साथ उन्होंने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया. वहीं, पीएम मोदी गोवा में 7 वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन भी करेंगे. महाराष्ट्र की अपनी यात्रा के दौरान, मोदी रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, वह गोवा के मैडगांव में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 8 वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे खेल में शामिल खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे.

निलवंडे बांध से लाभ :इससे पानी के पाइप वितरण नेटवर्क की सुविधा से सात तहसीलों (अहमदनगर जिले में 6 और नासिक जिले से 1) के 182 गांवों को लाभ होगा. निलवांडे बांध का विचार सबसे पहले 1970 में आया था. इसे करीब 5177 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है.

सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 'नमो शेतकरी महासम्‍मान निधि योजना' का शुभारंभ करेंगे. इस योजना से महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 86 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी. प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे. इनमें अहमदनगर सिविल अस्पताल में आयुष अस्पताल, कुर्दुवाड़ी-लातूर रोड रेलवे खंड (186 किमी) का विद्युतीकरण, जलगांव को भुसावल से जोड़ने वाली तीसरी और चौथी रेलवे लाइन (24.46 किमी), एनएच-166 (पैकेज-I) के सांगली से बोरगांव खंड को चार लेन का बनाना तथा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के मनमाड टर्मिनल पर अतिरिक्त सुविधाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ें

प्रधानमंत्री अहमदनगर सिविल अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग की आधारशिला रखेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और स्वामित्व कार्ड भी वितरित करेंगे.

Last Updated : Oct 26, 2023, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details