नांदेड़ : महाराष्ट्र के नांदेड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. करीब पचास हजार लोगों के बैठने के लिए टेंट लगाया गया है. मंच पर बड़ी-बड़ी एलसीडी स्क्रीन लगाई गई हैं. सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस के इंतजाम किए गए हैं. श्रमिकों व नागरिकों के लिए खाने की व्यवस्था की गई. अमित शाह शाम 4 बजे नांदेड़ शहर के अचलनगर के गुरुद्वारा मैदान में विशाल सभा करेंगे. इस बैठक में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, केंद्रीय मंत्री भागवत कराड, पालक मंत्री गिरीश महाजन समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे.
Amit Shahs In Nanded : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के गढ़ नांदेड़ में शाह की सभा आज - भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले
मराठवाड़ा के सभी आठ जिलों के लिए बेहद अहम माने जाने वाले नांदेड़ में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा के लिए बीजेपी की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है. माना जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा का असर मराठवाड़ा के सभी आठ जिलों की राजनीति पर पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर...
अमित शाह की फाइल फोटो
ये भी पढ़ें
- अयोध्या में राम मंदिर एक जनवरी तक तैयार हो जायेगा : शाह
- शाह का बिहार दौरा : BJP करेगी मिशन 2024 की शुरुआत, निशाने पर होंगे नीतीश
- कलकत्ता HC ने भाजपा की रैली पर पुलिस कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी
- प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में तेजस्वी सूर्या बोले- 2024 का चुनाव देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण
- सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर प्रधानमंत्री का चेहरा देने को तैयार, भाजपा ने कहा- 2024 तक नहीं रह पाएंगे साथ!
- पूर्व राज्यसभा सदस्य वी मैत्रेयन की 23 साल बाद हुई भाजपा में वापसी
ड्रोन उड़ाने पर रोक
किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए नौ से 10 जून तक एयरपोर्ट एरिया व जनसभा क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है. पुलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण कोकाटे ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Jun 10, 2023, 11:36 AM IST