दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amit Shahs In Nanded : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के गढ़ नांदेड़ में शाह की सभा आज - भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले

मराठवाड़ा के सभी आठ जिलों के लिए बेहद अहम माने जाने वाले नांदेड़ में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा के लिए बीजेपी की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है. माना जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा का असर मराठवाड़ा के सभी आठ जिलों की राजनीति पर पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर...

Amit Shahs In Nanded
अमित शाह की फाइल फोटो

By

Published : Jun 10, 2023, 11:13 AM IST

Updated : Jun 10, 2023, 11:36 AM IST

नांदेड़ : महाराष्ट्र के नांदेड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. करीब पचास हजार लोगों के बैठने के लिए टेंट लगाया गया है. मंच पर बड़ी-बड़ी एलसीडी स्क्रीन लगाई गई हैं. सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस के इंतजाम किए गए हैं. श्रमिकों व नागरिकों के लिए खाने की व्यवस्था की गई. अमित शाह शाम 4 बजे नांदेड़ शहर के अचलनगर के गुरुद्वारा मैदान में विशाल सभा करेंगे. इस बैठक में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, केंद्रीय मंत्री भागवत कराड, पालक मंत्री गिरीश महाजन समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे.

सभा के लिए तैयार पंडाल
इससे पहले, बीआरएस अध्यक्ष तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव भी नांदेड़ में सभाएं कर चुके हैं. नांदेड़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण का गढ़ है. इसलिए इस किले में बीजेपी की ओर से बड़ा शक्ति प्रदर्शन होगा. मराठवाड़ा में अब तक शिवसेना का दबदबा रहा है. ऐसे में बीजेपी की तरफ से मराठवाड़ा में अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.
लोगों से बड़ी संख्या में जुटने की अपील सांसद प्रतापराव पाटिल चिखलिकर, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष वेंकटराव पाटिल गोजेगांवकर और महानगर जिलाध्यक्ष प्रवीण साले ने लोगों से अपील की है कि वह हजारों की संख्या में सभा में शामिल हों. बैठक के दौरान कानून व्यवस्था की कोई समस्या न हो इसके लिए सुरक्षा तंत्र अलर्ट पर है.मोदी सरकार के प्रदर्शन का पेश किया जाएगा लेखा-जोखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की बीजेपी सरकार ने 9 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर भाजपा महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई है. केंद्र सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा लोगों के सामने रखने के लिए अचलनगर मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा का आयोजन किया गया है.भव्य मंडप बनाया गया सांसद प्रताप पाटिल चिखलिकर के नेतृत्व में जनसभा की तैयारी की गई है. बैठक में लगभग 50,000 लोगों के शामिल होने की योजना बनाई गई है. जनसभा के लिए भाजपा पदाधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं. अचलनगर में जमीन पर भव्य मंडप बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

ड्रोन उड़ाने पर रोक
किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए नौ से 10 जून तक एयरपोर्ट एरिया व जनसभा क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है. पुलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण कोकाटे ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 10, 2023, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details