ठाणे: महाराष्ट्र के एक उद्योगपति के 12 वर्षीय बच्चे को गुजरात में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो करोड़ रुपये की फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण कर लिया गया था और इस सिलसिले में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय शिंदे ने बताया कि ठाणे जिले के डोंबिवली कस्बे में ट्यूशन पढ़ने जा रहे बच्चे का नौ नवंबर को अपहरण कर लिया गया था. उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने बाद में फोन करके बच्चे के पिता से पहले एक करोड़ रुपये और बाद में दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. उन्होंने बताया कि 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को बच्चे की तलाश में लगाया गया था.
शिंदे ने बताया कि बच्चे और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दलों को जवाहर, नासिक, पालघर आदि जगहों पर भेजा गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस को एक समय पता चला कि आरोपी जंगल में हैं, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की जानकारी देने वाले को 50,000 रुपये इनाम देने की पेशकश की. अधिकारी ने बताया कि पुलिस को बाद में जानकारी मिली कि एक आरोपी पालघर का निवासी है और वह एक टेम्पो में सामान रखकर गुजरात के सूरत चला गया है.