दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एमजीआर प्रशंसक ने आकाशवाणी कोयंबटूर को भेजा धमकी भरा पोस्टकार्ड - आकाशवाणी को एमजीआर प्रशंसक की धमकी

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एमजी रामचंद्रन (former CM of Tamil Nadu late M. G. Ramachandran) के 105वें जन्मदिन पर उनके गाने प्रसारित नहीं किए जाने पर एक अज्ञात प्रशंसक ने आकाशवाणी कोयंबटूर को धमकी भरा पत्र भेजा है.

former CM of Tamil Nadu late M. G. Ramachandran
पूर्व सीएम दिवंगत एमजी रामचंद्रन (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 25, 2022, 7:06 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 7:44 PM IST

चेन्नई : मैटिनी मूर्ति के एक अज्ञात प्रशंसक ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एमजी रामचंद्रन (former Chief Minister of Tamil Nadu late M. G. Ramachandran) के 105वें जन्मदिन पर अभिनेता के गाने प्रसारित नहीं करने के लिए ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन, कोयंबटूर को धमकी भरा पोस्टकार्ड भेजा है. दिवंगत अभिनेता-राजनेता की जयंती 17 जनवरी को मनाई गई. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को पोस्टकार्ड प्राप्त किया और रामनाथपुरम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

पोस्टकार्ड पढ़ते हुए बताया गया कि, आकाशवाणी स्टेशन ने अभिनेता रजनीकांत की फिल्म के गाने उनके जन्मदिन पर प्रसारित किए, लेकिन एमजीआर के जन्मदिन पर ऐसा करने में विफल रहे. रामनाथपुरम पुलिस के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति ने यह भी धमकी दी कि आकाशवाणी स्टेशन पर पेट्रोल बम फेंका जाएगा.

आकाशवाणी के कर्मचारियों द्वारा औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के बाद, रामनाथपुरम पुलिस ने पोस्टकार्ड को अपने कब्जे में लेने के साथ ही रेडियो स्टेशन पर दो पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें - Anis Khan CBI probe : रहस्यमय मौत मामले में भाई को धमकी भरा फोन, दूसरे पोस्टमार्टम पर विचार

(आईएएनएस)

Last Updated : Feb 25, 2022, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details