चेन्नई : मैटिनी मूर्ति के एक अज्ञात प्रशंसक ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एमजी रामचंद्रन (former Chief Minister of Tamil Nadu late M. G. Ramachandran) के 105वें जन्मदिन पर अभिनेता के गाने प्रसारित नहीं करने के लिए ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन, कोयंबटूर को धमकी भरा पोस्टकार्ड भेजा है. दिवंगत अभिनेता-राजनेता की जयंती 17 जनवरी को मनाई गई. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को पोस्टकार्ड प्राप्त किया और रामनाथपुरम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पोस्टकार्ड पढ़ते हुए बताया गया कि, आकाशवाणी स्टेशन ने अभिनेता रजनीकांत की फिल्म के गाने उनके जन्मदिन पर प्रसारित किए, लेकिन एमजीआर के जन्मदिन पर ऐसा करने में विफल रहे. रामनाथपुरम पुलिस के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति ने यह भी धमकी दी कि आकाशवाणी स्टेशन पर पेट्रोल बम फेंका जाएगा.