दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेक्सिको के विदेश मंत्री भारत पहुंचे, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर होगी चर्चा - द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर होगी चर्चा

मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड कासाबोन (Mexican Foreign Minister Marcelo Ebrard Casaubon) अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर बुधवार को भारत पहुंचे.

Mexican Foreign Minister Marcelo Ebrard Casaubon arrives in India
मेक्सिको के विदेश भारत पहुंचे, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर होगी चर्चा

By

Published : Mar 30, 2022, 9:28 AM IST

नई दिल्ली:मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड कासाबोन (Mexican Foreign Minister Marcelo Ebrard Casaubon) बुधवार को भारत पहुंचे. वह देश की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा शुरू पर हैं. विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, 'मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड कासाबोन का भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर स्वागत करते हुए खुशी हो रही है.

उनके इस यात्रा में भारत और मैक्सिको के बीच चल रहे सहयोग और विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी को मजबूती मिलेगी. विदेश मंत्री एस जयशंकर के निमंत्रण पर मैक्सिकन विदेश मंत्री दो दिवसीय (30 मार्च से 1 अप्रैल) भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं. मैक्सिको के विदेश मंत्री मुंबई भी जाएंगे. जयशंकर और कासाबोन दोनों द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करेंगे और पारस्परिक हित के अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें- अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार 'टू प्लस टू' वार्ता से पहले इस सप्ताह दिल्ली आएंगे

मैक्सिको के विदेश मंत्री की यात्रा पिछले साल सितंबर में जयशंकर की मैक्सिको की यात्रा के बाद हुई है. यात्राओं का यह सिलसिला भारत और मेक्सिको के बीच विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी को और मजबूती प्रदान करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details