नई दिल्ली:मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड कासाबोन (Mexican Foreign Minister Marcelo Ebrard Casaubon) बुधवार को भारत पहुंचे. वह देश की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा शुरू पर हैं. विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, 'मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड कासाबोन का भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर स्वागत करते हुए खुशी हो रही है.
उनके इस यात्रा में भारत और मैक्सिको के बीच चल रहे सहयोग और विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी को मजबूती मिलेगी. विदेश मंत्री एस जयशंकर के निमंत्रण पर मैक्सिकन विदेश मंत्री दो दिवसीय (30 मार्च से 1 अप्रैल) भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं. मैक्सिको के विदेश मंत्री मुंबई भी जाएंगे. जयशंकर और कासाबोन दोनों द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करेंगे और पारस्परिक हित के अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे.