मुंबई:मुंबई के बांद्रा में एक म्यूजिक इवेंट में आई मैक्सिकन महिला डीजे के साथ म्यूजिक कंपनी के मालिक ने रेप कर दिया है. म्यूजिक इवेंट कंपनी के मालिक प्रतीक पांडे के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. विदेशी महिला का यौन उत्पीड़न करने वाले स्लिक एंटरटेनमेंट के मालिक प्रतीक पांडे को बांद्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने प्रतीक पांडे को अदालत में पेश किया और अदालत ने उन्हें 2 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय मोहिते ने यह जानकारी दी.
मुंबई में मैक्सिकन महिला DJ के साथ रेप, बांद्रा पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार - Mexican female DJ
मुंबई में मैक्सिकन महिला डीजे के साथ म्यूजिक कंपनी के मालिक के रेप करने का मामला सामने आया है. बांद्रा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. Raped on Mexico DJ in Mumbai
Published : Dec 1, 2023, 10:14 PM IST
बता दें कि एक मैक्सिकन 'डीजे' महिला मॉडल बनने के लिए मुंबई आई थी. प्रतीक पांडे ने सबसे पहले उन्हें 2019 में उनके नंबर पर एक जोक भेजा था. आरोपी ने काम देने के बहाने महिला के साथ बांद्रा स्थित अपने घर में जबरदस्ती की और उसका शारीरिक शोषण भी किया. आरोप है कि उसने काम के बदले महिला का यौन उत्पीड़न किया. शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी चलती ऑटो में ही उसका हाथ पकड़कर अपने प्राइवेट पार्ट को छूने के लिए कहता था. तीनों शिकायतों में यह भी कहा गया है कि पीड़िता के साथ कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर और इंटरनेशनल म्यूजिक फेस्टिवल में कई बार रेप किया गया.
आगे बता दें कि आरोपी प्रतीक पांडे ने पीड़िता की सहेली को जान से मारने की धमकी भी दी थी. पीड़िता के वकीलों ने दावा किया है कि आरोपी उसे ओरल सेक्स करने के लिए मजबूर करता था और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें लेकर अश्लील और धमकी भरे मैसेज भेजता था. बांद्रा पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों पर बलात्कार, अप्राकृतिक यौन संबंध, यौन उत्पीड़न, पीछा करना और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जब आरोपी प्रतीक को अदालत में पेश किया गया, तो अदालत ने उसे 2 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया और बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है.