तिरुवनंतपुरम :मेट्रोमैन ई. श्रीधरन को गुरुवार को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया, जबकि तीन अन्य अनुभवी ओ. राजगोपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री के.जे.अल्फोंस और शोभा सुरेंद्रन को नई सूची से हटा दिया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई सूची जारी की, जिसमें 80 नियमित सदस्य, 50 विशेष आमंत्रित और 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य शामिल हैं.
पुनर्गठन के बाद, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन सत्तारूढ़ दल के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले निकाय में केरल से केवल दो हैं. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी.के. कृष्णदास विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जगह मिली है.
इससे यह साफ हो गया है कि मुरलीधरन के नेतृत्व वाला गुट कुछ समय में मजबूती से उभरा है, क्योंकि केरल इकाई में गुटबाजी नए स्तर पर पहुंच गई थी और शोभा सुरेंद्रन को हटाया जाना दर्शाता है कि मुरलीधरन भाजपा की राज्य इकाई में अहम हैं, जिनके करीबी के. सुरेंद्रन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हैं.